नोकिया फोन्स के कुछ और कोड्स नीचे दिये जा रहे हैं जो कि नोकिया फोन्स के रहस्यों को परत-दर-परत खोलती हैं:
(टिप्पणी: इन कोड्स का प्रयोग अच्छी तरह से समझ कर अपनी स्वयं की जिम्मेदारी से करें।)
*#4720# | यह कोड Half Rate Codec’ को क्रियाशील कर देता है जिससे आपके नोकिया फोन की साउंड क्वालिटी तो अवश्य ही कम हो जाती है किन्तु टॉक टाइम लगभग 30% अधिक हो जाता है। |
*#4720# | यह कोड ‘Half Rate Codec’ को पुनः अक्रियाशील कर देता है। |
*#9999# | यदि *#0000# कोड काम नहीं करता है तो ‘Phones software version जानने के लिये इस कोड का प्रयोग करें। |
*#3370# | यह नोकिया कोड ‘Enhanced Full Rate Codec (EFR)’ को क्रियाशील (activate) कर देता है परिणामस्वरूप आपके नोकिया फोन की साउंड क्वालिटी अतिउत्तम हो जाती है किन्तु ‘टॉक टाइम’ (talk time) लगभग 5% कम हो जाता है |
#3370# | यह कोड ‘Enhanced Full Rate Codec (EFR)’ को पुनः अक्रियाशील (deactivate) कर देता है। |
#pw+1234567890+1# | ‘Provider Lock Status’ जानने के लिये इस कोड का प्रयोग करें (“p,w” and “+” ‘symbols’ के लिये “*” बटन का प्रयोग करें) |
#pw+1234567890+2# | ‘Network Lock Status जानने के लिये इस कोड का प्रयोग करें (“p,w” and “+” ‘symbols’ के लिये “*” बटन का प्रयोग करें) |
#pw+1234567890+3# | ‘Country Lock Status’ जानने के लिये इस कोड का प्रयोग करें (“p,w” and “+” ‘symbols’ के लिये “*” बटन का प्रयोग करें) |
#pw+1234567890+4# | ‘SIM Card Lock Status’ जानने के लिये इस कोड का प्रयोग करें (“p,w” and “+” ‘symbols’ के लिये “*” बटन का प्रयोग करें) |
*#43# | आपके समस्त “Call Waiting” स्टेटस (status) को प्रदर्शित करता है। |
*#7760# | मेनुफेक्चरर (Manufactures code) कोड को प्रदर्शित करता है। |
*#7780# | ‘factory settings’ को रेस्टोर (restore) करता है। |
*#147# | इस कोड से आप जान सकते हैं कि पिछला कॉल आपको किसने किया था। (सिर्फ vodofone के लिये) |
*#21# | इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके सारे कॉल्स किस नम्बर में डाइव्हर्ट (divert) किये गये है। |
*#2640# | वर्तमान में प्रयोग किये जा रहे ‘phone security code’ को प्रदर्शित करता है। |
*#30# | व्यक्तिगत नम्बर (private number) को प्रदर्शित करता है। |
अपने मोबाइल सेट (Mobile Set) का इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI – International Mobile Equipment Identity) चेक करना
(टिप्पणी: इन कोड्स का प्रयोग अच्छी तरह से समझ कर अपनी स्वयं की जिम्मेदारी से करें।)
यह तो आपको पता ही होगा कि प्रत्येक मोबाइल सेट (Mobile Set) की इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI – International Mobile Equipment Identity) होता है जो कि सभी मोबाइल सेट्स के लिये अलग अलग होता है और यही मोबाइल सेट की पहचान होती है। यदि आप अपने मोबाइल सेट की इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी जानना चाहते हैं तोः
- अपने मोबाइल सेट में *#06# टाइप करें।
- आपको अपने मोबाइल सेट के स्क्रीन पर उसका इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी इस रूप में दिखाई देगा -
XXXXXX
XX XXXXXX X
TAC FAC SNR
SP
उपरोक्त कोड्स का विवरण नीचे दिया जा रहा है।
- TAC
= टाइप एप्रूव्हल कोड (Type approval code) - FAC
= फाइनल असेम्बली कोड़ (Final assembly code) - SNR
= सीरियल नम्बर (Serial number) - SP
= स्पेयर (Spare)
यहाँ पर यह बता देना भी अनुचित नहीं होगा कि इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि आपका मोबाइल चोरी हो सकता है और उसका सिम, ऊपर का कव्हर आदि सभी कुछ भी बदला जा सकता है किन्तु इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी को कोई भी कभी नहीं बदल सकता।
सर्विस मेनू टाइप की प्रविष्टि करना
(टिप्पणी: यह टिप केवल नोकिया फोन के लिये है)
- अपने मोबाइल सेट में *#92702689# टाइप करें।
- अब आपको स्क्रीन पर नजर आयेगा:
- सीरियल नम्बर (Serial number – IMEI)
- उत्पादन दिनांक (Production date – MM/YY)
- खरीदने की तारीख (Purchase date – MM/YY) इसमें आप केवल एक बार प्रविष्टि कर सकते हैं।
- पिछले मरम्मत की तारीख (Date of last repair) 0000 का अर्थ है अब तक कभी मरम्मत नहीं हुआ है।
- इन्फ्रा-रेड के द्वारा यूजर डाटा का किसी दूसरे नोकिया फोन में अंतरण करना। (Transfer user data to another Nokia phone via Infra-Red)
सॉफ्टवेयर रिव्हीजन टाइप चेक करना
- अपने मोबाइल सेट में *#0000# टाइप करें।
- अब आपको स्क्रीन पर नजर आयेगा:
- Nokia 6030 (मॉडल नम्बर – Model Number)
- V 5.11 (सॉफ्टवेयर रिव्हीजन – Software revision)
- 30-05-2006 (सॉफ्टवेयर रिलीज दिनांक – date of the software release)
- RM-74 (फोन टाइप – Phone type)