" लव , सेक्स और धोखा " शिर्षक पढते ही हमारे मन में सबसे पहले एक ही विचार आता है और वो है कुछ एक साल पहले आई एक मुवी जिसका शिर्षक भी यही था । जिन्होने भी ये मुवी देखी होगी वो तो सब जानते ही होंगें कि कैसे पहले लव , फिर सेक्स और अन्त में धोखा होता है । पर आज कल की खबरों में सबसे दुखद खबर सुर्खियों में रह रही है जो बिल्कुल इस शिर्षक पर फिट बैठती है और वो है फिल्म एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या ।
इसे आत्महत्या न कहकर यदि हत्या कही जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी । और आजकल तो आत्महत्या शब्द को ही हटा देना चाहिये क्यों कि आत्महत्या का मतलब होता है अपनी हत्या । पर आजकल तो लोग अपनी हत्या कहाँ कर रहे हैं वो तो सिर्फ दुसरों की हत्या कर रहें हैं ।
सबसे पहले हत्या और आत्महत्या का अंतर हम समझ लें ताकि आगे चलकर कोई दुविधा ना रहे ।
हत्या का मतलब होता है किसी को जान से मारना । और कोई किसी को तब मारता है जब उसे ये लगता है कि सामने वाला व्यक्ति गलत है या उसने कोई ऐसी गलती की है जिसकी सबसे बडी सजा है उसकी हत्या । और अब बात करते हैं आत्महत्या की , तो आत्महत्या का मतलब होता है कि अपनी हत्या या अपने को जान से मारना । ये तब होता है जब किसी को लगता है उसने बहुत बडी गलती की है और उसकी सजा है अपने आप को मार लो ।
पर मैने ऊपर लिखा है कि इसे आत्महत्या न कहकर यदि हत्या कही जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी । मेरा ये कहने का तात्पर्य ये था कि अब लोग दुसरों की हत्या करने के दो तरीके अपनाने लगे हैं । एक तो वही पुराना तरीका जो किसी को जान से मारने वाला है और दुसरा वो जिसे हम आत्महत्या कहते हैं । पहले के विषय में तो हम सब जानते ही हैं रही बात दुसरे की तो सबसे आधुनिक तरीका है इसमें हत्या भी हो जाती है और हत्या के जुर्म में सजा भी नहीं होती । क्यों कि इसमें हत्या प्रत्यक्ष ना होकर अप्रत्यक्ष होती है । इसमें सबसे पहले सामने वाले को इतना परेशान किया जाता है कि वो मजबुर होकर आत्महत्या कर लें । और सारा दोष आत्म हत्या करने वाले पर ही डाल दिया जाता है और असली दोषी साफ साफ बच जाता है ।
और यही कारण साफ साफ दिख रहा है जिया खान के मामले में । सुरज पंचोली ने सबसे पहले जिया से प्यार का नाटक किया और उसके बाद सेक्स तथा अन्त में धोखा दिया । और इन सब बातों के दौरान जिया को बहुत कुछ सहना पडा । सुरज ने जिया को मानसिक और शारीरिक दोनों रुप से प्रताडित किया और जब जिया की सहन शक्ति ने जवाब दे दिया तो उसने अपनी जीवन से मुख मोड लिया । और जाते जाते बहुत सारे अनसुलझे प्रश्नों को अपने पिछे छोड गई । जिसका जवाब शायद पुलिस भी ना ढुंढ पाये । ज्यादा से ज्यादा पुलिस उसके अपराधी को सजा दिला दे पर उससे क्या होगा , क्या उसका वो हसता खेलता जीवन फिर से लौट कर आ पायेगा ? क्या उसका परिवार फिर से उसके साथ अपना जीवन व्यतित कर पायेगा ? क्या वो अपने मंजिल को पा सकेगी जिसके सफर की अभी सिर्फ शुरुआत हुई थी , और पुरा सफर अभी बाकी था ?
अपनी 25 वर्ष के छोटे से उम्र में इतना कुछ देखना सचमुच एक बडी बात है । कहते हैं ना कि जो वस्तु हमें बिना किसी परिश्रम के प्राप्त हो उसकी आयु बहुत छोटी होती है । शायद जिया के साथ भी वही हुआ । जिया ने इतने छोटे उम्र में ग्लैमर की चकाचौंध , सेलीब्रिटी होने का तगमा, बडे सितारों के साथ शुरुआत ( राम गोपाल वर्मा व अमिताभ के साथ "नि:शब्द", आमिर के साथ "गजनी", अक्षय के साथ "हाऊसफुल" ), सुरज के साथ प्यार और सेक्स साथ साथ पैसा आदि इतनी जल्दी जल्दी प्राप्त कर लिया कि अब शायद उसके मन में और कुछ पाने की इच्छा ना रही और उसने अपनी जान गवां दी । कहते हैं कि लम्बी रेस जितनी है तो शुरुआत धिमें करनी चाहिये ताकि हम बीच में ही थक ना जाये । और जिया ने यहीं गलती कर दी उसे अपने स्पीड पर काबु रखना चाहिये था । उसने अपने जवानी के जोश में अपने आप पर काबु ना रख पायी और जिसका खामियाजा उसे अपनी जान गवांकर देनी पडी । कम उम्र में लोगो को पहचानने की शक्ति उसमें ना थी ।
जीवन के इस छोटे से सफर में उसने सुख दुख , उतार चढाव सब देखें । जिस प्रकार गर्मी की चिलचिलाती धुप, जाडे की कनकनाती ठण्ड, और बारीश की थपेडों से संघर्ष करने के बाद नन्हा पौधा बडा होकर एक मजबुत ,छायादार, फलदार , हरा भरा विशाल वृक्ष बनता है । उसी प्रकार मनुष्य को भी तमाम प्रकार के कठिनाईयों का सामना करने के बाद ही जीवन के सुख दुख को सहने की शक्ति आती है । तब जाकर वो लोगों के बीच अपने लिये एक विशेष स्थान बना पाता है , उनका प्यार पाता है और उन्हें प्रदान भी करता है ।
चाहे जो भी हो जिया के इस छोटे से सफर की यादगार लम्हों और उसके सुख दुख के क्षणों को महसुस करते हुए हम उसकी आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ।
इसे आत्महत्या न कहकर यदि हत्या कही जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी । और आजकल तो आत्महत्या शब्द को ही हटा देना चाहिये क्यों कि आत्महत्या का मतलब होता है अपनी हत्या । पर आजकल तो लोग अपनी हत्या कहाँ कर रहे हैं वो तो सिर्फ दुसरों की हत्या कर रहें हैं ।
सबसे पहले हत्या और आत्महत्या का अंतर हम समझ लें ताकि आगे चलकर कोई दुविधा ना रहे ।
हत्या का मतलब होता है किसी को जान से मारना । और कोई किसी को तब मारता है जब उसे ये लगता है कि सामने वाला व्यक्ति गलत है या उसने कोई ऐसी गलती की है जिसकी सबसे बडी सजा है उसकी हत्या । और अब बात करते हैं आत्महत्या की , तो आत्महत्या का मतलब होता है कि अपनी हत्या या अपने को जान से मारना । ये तब होता है जब किसी को लगता है उसने बहुत बडी गलती की है और उसकी सजा है अपने आप को मार लो ।
पर मैने ऊपर लिखा है कि इसे आत्महत्या न कहकर यदि हत्या कही जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी । मेरा ये कहने का तात्पर्य ये था कि अब लोग दुसरों की हत्या करने के दो तरीके अपनाने लगे हैं । एक तो वही पुराना तरीका जो किसी को जान से मारने वाला है और दुसरा वो जिसे हम आत्महत्या कहते हैं । पहले के विषय में तो हम सब जानते ही हैं रही बात दुसरे की तो सबसे आधुनिक तरीका है इसमें हत्या भी हो जाती है और हत्या के जुर्म में सजा भी नहीं होती । क्यों कि इसमें हत्या प्रत्यक्ष ना होकर अप्रत्यक्ष होती है । इसमें सबसे पहले सामने वाले को इतना परेशान किया जाता है कि वो मजबुर होकर आत्महत्या कर लें । और सारा दोष आत्म हत्या करने वाले पर ही डाल दिया जाता है और असली दोषी साफ साफ बच जाता है ।
और यही कारण साफ साफ दिख रहा है जिया खान के मामले में । सुरज पंचोली ने सबसे पहले जिया से प्यार का नाटक किया और उसके बाद सेक्स तथा अन्त में धोखा दिया । और इन सब बातों के दौरान जिया को बहुत कुछ सहना पडा । सुरज ने जिया को मानसिक और शारीरिक दोनों रुप से प्रताडित किया और जब जिया की सहन शक्ति ने जवाब दे दिया तो उसने अपनी जीवन से मुख मोड लिया । और जाते जाते बहुत सारे अनसुलझे प्रश्नों को अपने पिछे छोड गई । जिसका जवाब शायद पुलिस भी ना ढुंढ पाये । ज्यादा से ज्यादा पुलिस उसके अपराधी को सजा दिला दे पर उससे क्या होगा , क्या उसका वो हसता खेलता जीवन फिर से लौट कर आ पायेगा ? क्या उसका परिवार फिर से उसके साथ अपना जीवन व्यतित कर पायेगा ? क्या वो अपने मंजिल को पा सकेगी जिसके सफर की अभी सिर्फ शुरुआत हुई थी , और पुरा सफर अभी बाकी था ?
अपनी 25 वर्ष के छोटे से उम्र में इतना कुछ देखना सचमुच एक बडी बात है । कहते हैं ना कि जो वस्तु हमें बिना किसी परिश्रम के प्राप्त हो उसकी आयु बहुत छोटी होती है । शायद जिया के साथ भी वही हुआ । जिया ने इतने छोटे उम्र में ग्लैमर की चकाचौंध , सेलीब्रिटी होने का तगमा, बडे सितारों के साथ शुरुआत ( राम गोपाल वर्मा व अमिताभ के साथ "नि:शब्द", आमिर के साथ "गजनी", अक्षय के साथ "हाऊसफुल" ), सुरज के साथ प्यार और सेक्स साथ साथ पैसा आदि इतनी जल्दी जल्दी प्राप्त कर लिया कि अब शायद उसके मन में और कुछ पाने की इच्छा ना रही और उसने अपनी जान गवां दी । कहते हैं कि लम्बी रेस जितनी है तो शुरुआत धिमें करनी चाहिये ताकि हम बीच में ही थक ना जाये । और जिया ने यहीं गलती कर दी उसे अपने स्पीड पर काबु रखना चाहिये था । उसने अपने जवानी के जोश में अपने आप पर काबु ना रख पायी और जिसका खामियाजा उसे अपनी जान गवांकर देनी पडी । कम उम्र में लोगो को पहचानने की शक्ति उसमें ना थी ।
जीवन के इस छोटे से सफर में उसने सुख दुख , उतार चढाव सब देखें । जिस प्रकार गर्मी की चिलचिलाती धुप, जाडे की कनकनाती ठण्ड, और बारीश की थपेडों से संघर्ष करने के बाद नन्हा पौधा बडा होकर एक मजबुत ,छायादार, फलदार , हरा भरा विशाल वृक्ष बनता है । उसी प्रकार मनुष्य को भी तमाम प्रकार के कठिनाईयों का सामना करने के बाद ही जीवन के सुख दुख को सहने की शक्ति आती है । तब जाकर वो लोगों के बीच अपने लिये एक विशेष स्थान बना पाता है , उनका प्यार पाता है और उन्हें प्रदान भी करता है ।
चाहे जो भी हो जिया के इस छोटे से सफर की यादगार लम्हों और उसके सुख दुख के क्षणों को महसुस करते हुए हम उसकी आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ।